रतनपुर–केंद्रीय मंत्री बनने उपरांत महामाया धाम पहुंचे सांसद तोखन साहू का महामाया चौक में पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे व कन्हैया यादव द्वारा शानदार ढोल ताशे के साथ आतिशी स्वागत किया गया,वही पूरा चौक जयजयश्री राम के नारों से गूंजता रहा,
गौरतलब है कि आज तक के इतिहास में पहली बार हमारे प्रदेश के सांसद को केंद्रीय मंत्री बनने का मौका मिला है जो छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गौरव की बात है,केंद्रीय मंत्री बनकर दिल्ली से लौटे सांसद तोखन साहू व प्रबल प्रताप जूदेव का नगर में जगह जगह ऐतिहासिक स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया,वही ढोल ताशे व आतिशबाजी के साथ उन्हें महामाया मन्दिर तक पैदल ले जाया गया,जहाँ पर घर घर मोदी,हर घर मोदी के नारे जमकर लगाए जा रहे थे,इस दौरान श्री साहू ने कहा आप सबकी सेवा तथा इस क्षेत्र का विकास करने का जिम्मा मोदी जी ने मुझे सौपा है,जिसे मैं आप सबके सहयोग से पूरी निष्ठा से निभाऊंगा,
मातारानी का लिया आशीर्वाद
श्री साहू महामाया मन्दिर पहुंचकर सर्वप्रथम महामाया देवी के श्री चरणों मे शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया,वही मन्दिर ट्रस्ट की ओर से अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा,उपाध्यक्ष सतीश शर्मा तथा सन्तोष शुक्ला द्वारा मातारानी का तैल चित्र ,प्रसाद प्रदान करते हुए चुनरी ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया,
*कुर्मी समाज ने किया अभिनन्दन
चन्द्रनाहू कुर्मी समाज के जिला महासचिव महेंद्र कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों सामाजिक लोंगो ने मंत्री तोखन साहू को कमल फूल से बने विशालकाय माला पहनाकर व शाल श्रीफल प्रदान कर उनका अभिनन्द किया गया,इस अवसर पर दुर्गा कश्यप,ज्ञानेंद्र कश्यप,लक्ष्मी कश्यप सहित समाज के प्रतिष्टित जन उपस्थित रहे,
*भाजपा के अभिनन्दन समारोह में शामिल हुए **
महामाया धर्मशाला में आयोजित भाजपा के अभिनन्दन समारोह में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री साहू का ह्र्दयतल से स्वागत किया,नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे,उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव, रोहिणी बैश वाड़े,सन्तोष तिवारी,सुरेश सोनी,लबकुश कश्यप,अनिल यादव,प्रमांशु त्तिवारी,अजय महावर,रविन्द्र दुबे,नीतू सिंह क्षत्रिय,शिवानी सोंनी,सावित्री रात्रे,उषा चौहान,राजकुमारी बिसेन,प्रेमलता तम्बोली सहित अनेक जन शामिल रहे,