घर के पास खाली पड़े शासकीय भूमि में गंदगी होने से क्षेत्र के रहवासी थे परेशान, कॉल सेंटर में की शिकायत, घंटों भर में ही मिला समाधान
रायपुर
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक कॉल पर समस्याओं का जल्द निराकरण होंरहा है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए जन-समस्या निवारण कॉल सेंटर में नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कॉल कर के शिकायत दर्ज करा रहे हैं जिसका जिला प्रशासन शिकायत से संबंधित विभाग द्वारा विधिवत समाधान किया जा रहा है। प्रोफेसर कॉलोनी निवासी श्री प्रवीण तिवारी पहने घर के पास शासकीय भूमि में गंदगी होने से परेशान थे आज कलेक्टर समस्या निवारण कॉल सेंटर में शिकायत करने के कुछ घंटे भर में ही समाधान मिल गया। श्री तिवारी ने कलेक्टर कॉल सेंटर में कॉल कर उक्त स्थान से गंदगी साफ़ करने की शिकायत दर्ज कराई, उनके शिकायत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन से नगर निगम के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। निगम द्वारा तत्काल मौके में जाकर शासकीय भूमि की सफ़ाई की गई। तत्काल कार्यवाही से आवेदक ने धन्यवाद दिया।