Home छत्तीसगढ़ डायरिया मलेरिया बचाव जागरूकता रैली निकाली गई,मिडिल स्कूल बिरगहनी का सफल आयोजन

डायरिया मलेरिया बचाव जागरूकता रैली निकाली गई,मिडिल स्कूल बिरगहनी का सफल आयोजन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर— विकास की खंड कोटा के गांव गांव मे डायरिया मलेरिया का प्रकोप बढ रहा है ,जिसे रोकने के लिए शासन प्रशासन लगा हुआ है।जिसके तहत् शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी के प्रधान पाठक के नेतृत्व में विद्यार्थियों की मलेरिया बुखार डायरिया बचाव रैली बिरगहनी गांव मे निकाली गई।जिसमें दिनेश पाण्डेय के बचाव नारे ,स्वच्छता अपनाना है- डायरिया मलेरिया भगाना है।।स्वच्छ बिरगहनी- स्वस्थ बिरगहनी।
बीमार होने पर सरकारी अस्पताल मे इलाज कराना है।जैसे श्लोगन को सुनकर गांव वाले बहुत खुश हुए और प्रधान पाठक को धन्यवाद किया व साधुवाद दिया।रैली मे चलते चलते शिक्षकों ने लोगों को बचाव की जानकारी देते रहे व उनका हालचाल पूछते रहे।दिनेश पाण्डेय ने लोगों को बताया- गरम पानी पीयें, शुद्ध खाना खायें, बच्चों को फास्टफूड से बचायें।ओ आर एस का पानी पीते रहे, घर व गलियो पे स्वच्छता रखें।गड्ढों पर पानी न भरने दे।मलेरिया से बचने के लिए मच्छर दानी लगायें।बीमार होने पर झोला छाप डाक्टर को छोडकर सरकारी अस्पताल में इलाज कराये।
शाला मे हाथों को सही ढंग से धोने की विधि को भी बतलाया।सभी को खाना खाने से पहले हाथ अवश्य धोना चाहिए ।

रैली को सफल बनाने मे शाला के शिक्षक देव कुमार लास्कर,ओमप्रकाश जायसवाल,, प्रमिला लास्कर व। पालक गण शामिल रहे।