Home छत्तीसगढ़ तम्बोली ( बरई) समाज के द्वारा बड़े उत्साह के साथ नागपंचमी मनाया...

तम्बोली ( बरई) समाज के द्वारा बड़े उत्साह के साथ नागपंचमी मनाया गया…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर – सावन का पवित्र महीना जारी है और आज नाग पंचमी का त्योहार है। हिंदू धर्म में श्रावण माह का विशेष महत्व होता है और इसमें आने वाले हर एक त्योहार का विशेष महत्व होता है , आज तम्बोली ( बरई) समाज के द्वारा बरई पारा गणेश बाड़ा करैहपारा रतनपुर में नाग पंचमी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, आज पूरा तम्बोली समाज एकत्र होकर नाग और बेल का पूजा में सम्लित हुआ पूजा आचार्य चंद्रशेखर दुबे द्वारा सम्पन्न कराया गया , वैसे तो सावन के पूरे महीने में भगवान शिव की विशेष रूप से आराधना करने का महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ रतनपुर में मनाया जा जाता है। नाग पंचमी पर भगवान भोलेनाथ की पूजा के साथ उनके गले में विराजमान नाग देवता की पूजा होती है। नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने के साथ-साथ इन्हे दूध पिलाने की भी विधान होता है।

आचार्य चंद्रशेखर दुबे ने बताया –
नाग पंचमी का पर्व विशेष रूप से पुराणों और धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है। इसे लेकर मान्यता है कि नागों की पूजा से विषैले सर्पों से बचाव होता है और जीवन में उन्नति और समृद्धि आती है। भविष्य पुराण के अनुसार पंचमी तिथि नागों को अत्यंत प्रिय है और उन्हें आनंद देने वाली है,साथ ही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी पर नाग की पूजा करने से व्यक्तियों के जीवन में चल रहा कालसर्प और राहु दोष से मुक्ति मिल जाती है
,