बिलासपुर
बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंगरिहा में गांव के कुछ लोगो के द्वारा लक्ष्मीन बाई , मोहनी बाई, संतोष दास, टोनही कहकर बार बार परेशान किया जा रहा है, व जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लगभग एक दर्जन लोगों के द्वारा पीड़ित को लगातार धमकी दी जा रही है व मार पीट किया जा रहा है, व गांव छोड़कर चले जाने की बात कही जा रही है, व हथियार लेकर लगातार पीड़ित को गांव छोड़ने के लिए धमकाया जाता है, पीड़ितों के द्वारा तखतपुर थाने में इस बात की सुचना दी गई लेकिन मामले में आज दिनांक तक एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया है, पीड़ित परिवार का कहना है कि न तो हमारी शिकायत पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई है न ही हमारे आवेदन के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है, जिससे कि हम और हमारा परिवार बेहद परेशान हैं, पीड़ित परिवार के द्वारा पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से की हैं,