धमतरी- जिले के भाजपा गंगरेल मंडल के ग्राम पंचायत मथुराडीह अंतर्गत आश्रित ग्राम तेंदुकोना में स्वामित्व योजना के तहत आबादी के अधिकार भू अभिलेख स्वामित्व प्रमाण पत्र का वितरण ग्राम के रहवासियों को किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोनिका देवांगन ने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना जिनके तहत आबादी भूमि पर बरसों बरस निवास कर रहे लोगों को अंततः अपने आवास का मालिकाना हक प्रदान किया गया है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री सभी वर्ग के लोगों के चिंता करती है आवास योजना के साथ-साथ आवास का नामजद मालिकाना हक प्रदान करना प्रधानमंत्री का सभी वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को प्रकट करती है स्वामित्व प्रमाण पत्र, संपत्ति पर मालिकाना हक़ का कानूनी प्रमाण होता है. अतः आम जनता अपने मकान का खरीद बिक्री एवं विभिन्न प्रकार के आवश्यकता को पूरा करने मकान के कागजात का उपयोग कर बैंक से कर्ज ले सकती है।। इस योजना का मकसद, ग्रामीण भारत में आवासीय संपत्ति के स्वामित्व का एकीकृत समाधान देना है।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ग्राम पंचायत उप सरपंच सुदीप नेताम गणेशराम बंजारे दाऊलाल डाहरे एवं ग्राम के गणमान्य उपस्थित रहे।