मुंगेली
36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025@ के तहत दिन रविवार को मुंगेली शहर के एस एन जी कॉलेज ग्राउंड मे यातयात विभाग परिवहन विभाग और स्वास्थ विभाग मुंगेली के द्वारा जिला के सभी स्कूल बसों के फिटनेस परिक्षण का शिविर आयोजित किया गया जिसमे सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के अनुसार करीब 43 बसों का फिटनेस चेक किया गया जिसमे 2 बसों का फिटनेस सही ना पाए जाने से उसमे परिवहन विभाग ने चलानी कायवाही कि वहीं ड्राइवरों के नेत्र का परिक्षण भी किया गया जिसमे 11 चालकों का चश्मे का नम्बर बदला गया तथा 5 को सामान्य उपचार के लिये सलाह दी गई उक्त शिविर मे यातायात विभाग से प्रभारी उप निरी अमित गुप्ता, स उ नि यशवंत, आर अजीत परिहार स्वास्थ्य विभाग से जिला हॉस्पिटल के खिलेन्द्र साहू नेत्र सहायक अधिकारी किशोर उके और परिवहन विभाग से असीम माथुर और अजय पाल उपस्थित रहे