मुंगेली
मुंगेली / भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल की प्रथम बैठक नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में हुई जिसमें नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी प्रहलाद रजक व मुंगेली नगर पालिका चुनाव प्रभारी श्री पवन गर्ग उपस्थित रहे। अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में नगर मण्डल भाजपा कार्यसमिति की प्रथम बैठक हुई जिसमें नगर पालिका चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा बड़े नेताओं का चुनाव होता है किंतु यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है। जिला निकाय चुनाव प्रभारी प्रहलाद रजक ने कहा कि नीचे से ऊपर तक भाजपा की सरकार बने यह हम सबका दायित्व है। नगर पालिका मुंगेली चुनाव प्रभारी पवन गर्ग ने कहा कि किसी एक वार्ड में पार्षद पद के कई दावेदार हो सकते हैं परंतु एक को टिकट मिलने पर उसे जिताना अन्य सभी का दायित्व हो जाता है। जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी सभी कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय चुनाव एकजुटता से लड़ने की अपील की। पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने मुंगेली की ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। इससे पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी ने स्वागत भाषण करते हुए सभी को नगरीय निकाय चुनाव में गंभीरता से कार्य कर भाजपा को विजयी बनाने की बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर मण्डल के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। संचालन नगर मण्डल महामंत्री रामशरण यादव ने तथा आभार मुकेश रोहरा ने किया। इस अवसर पर नगर के 22 वार्डों के लिए पार्षद पद के तथा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने अपना आवेदन संगठन के नेताओं को सौंपा है। नगर के सभी 22 वार्डों में चुनाव के संदर्भ में बैठक एक ही दिन 18 जनवरी शनिवार को सभी वार्डों में होगी।