Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें फटी रह गई राहगिरों की भी आंखें, जब कृषि कॉलेज के हजारों...

फटी रह गई राहगिरों की भी आंखें, जब कृषि कॉलेज के हजारों छात्र अर्धनग्न होकर उतर आए सड़कों पर…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

शहर की सड़कों पर सोमवार एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। कृषि कॉलेज के छात्र बिना कपड़ों के सड़कों पर हाथो में तख्ती लिए अपनी बेरोजगारी से तंग आकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। स्टूडेंट्स को ऐसा देखकर लोगों की आंखें थम गई।

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र में 5129 पद खाली हैं, लेकिन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसी बात से नाराज कृषि क्षेत्र के इंदौर के 12 कॉलेजों के एक हजार से ज्यादा छात्र अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान छात्रों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों का आरोप है कि बीएसपी, एमएससी करने के बाद भी भटकने को मजबूर हैं। छात्र 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

बता दें कि कृषि विभाग में अभी भी 5129 पद खाली है। सहायक संचालक कृषि अधिकारी के लिए फिलहाल 264 पद रिक्त हैं। तो वहीं वरिष्ठ कृषि अधिकारी में 304 पद, कृषि विकास अधिकारी में 824 पद, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी में 2466 पद और उद्यानिकी विभाग में कई पोस्टों पर सैकड़ों पद रिक्त हैं।