Home साहित्य जिंदगी में लगन दृढ़ निश्चय, समर्पण और अनुशासन से काम करें। अगर...

जिंदगी में लगन दृढ़ निश्चय, समर्पण और अनुशासन से काम करें। अगर आप इन सिद्धांत को अमल में लाए तो वे स्वयं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकते हैं।




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

यह बातें नगर के मार्टिनेट हायर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए गए। कार्यशाला में सिंगापुर से आए इंटरनेशनल मोटिवेटर डैनी जोसेफ ने कहा कि किसी कार्य को सफल बनाने के लिए उसके प्रति लगन व मेहनत में किसी तरह की कंजूसी नहीं होनी चाहिए ताकि परिणाम सुखद मिलें। साथ ही बताया कि सफलता का कोई विकल्प नहीं है। सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करना ही पड़ती है। इतिहास गवाह है कि जो व्यक्ति उंचाईयों पर पहुंचे हैं उनमें से अधिकतर गरीब या मध्यम परिवारों में ही जन्मे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार संसाधनों की कमी हमें जरूर खलती है, लेकिन उन परिस्थितियों में हमें निराश होकर अपना इरादा कमजोर नहीं करना चाहिए। इस मौके पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बहुत ध्यान से व लगन से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करवाया। नवीन सत्र के लिए अपने विघार्थियों के लिए पढऩे के लिए नए-नए तरीके सीखे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद मार्टिनेट स्कूल के संचालक नोशे खान ने कहा की भले ही हमारा विद्यालय आष्टा नगर के पिछड़े क्षेत्र में स्थित है पर हम लोग अपने माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उसी कड़ी में आज हमने अपने स्टॉफ के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। अंत में विद्यालय के प्राचार्य विनीत त्रिवेदी ने अपनी सफ लता की कहानी स्टॉफ को बताई कि कैसे वे इसी संस्था में सहायक शिक्षक के तौर पर आकर अपनी ईमानदारी, धैर्य व मेहनत लगन के कारण आज इस पद पर पहुंचे हैं।