भारतीय स्टेट बैंक, SBI ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो गई है. वहीं उम्मीदवार 13 जुलाई तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी.
कुल 11 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर नेवी के 1, एडवाइजर सीआरपीएफ के 1, सीआरपीएफ सर्कल एडवाइजर के 1, सर्किल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर के 3, रिसर्च एनालिस्ट के 2, रिसर्च एनालिस्ट इक्विटी के 1, रिसर्च एनालिस्ट प्राइवेट इक्विटी के 1 एवं अन्य के 1 पद भरे जाएंगे.
आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. जिसमें ओवरऑल न्यूनतम आयु सीमा 24 वर्ष एवं अधिकतम 62 वर्ष है.
चयन प्रक्रिया
पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए ईमेल पर कॉल लेटर प्रेषित किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 निर्धारित है. हालांकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है. इसके अलावा उम्मीदवार भर्ती संबंधी अन्य किसी भी जानकारी नीचे दिए गए लिंक से इसके नोटिफिकेशन से चेक करें.