सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. भारत ने पूरे 9 साल बाद होम सीरीज जीती है. सूर्यकुमार ने 36 गेंद में 69 रन की आतिशी पारी खेली. इस शानदार में पारी पांच छक्के और पांच चौके लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हैदराबाद. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक के दम पर भारत ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत हासिल की. भारत ने पूरे 9 साल बाद होम सीरीज जीती है. इससे पहले, 2013 में भारत ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीती थी. यह चौथा मौका है जब भारत ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
सूर्यकुमार की पारी बहुत खास रही. दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में ही लोकेश राहुल (01) का विकेट गंवा दिया था. कप्तान रोहित शर्मा भी आज कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 17 बनाकर आउट हो गए. ऐसे में विराट कोहली और सूर्यकुमार ने पारी को आगे बढ़ाया. सूर्यकुमार ने चौके से खाता खोला था. सूर्यकुमार ने तेजी से रन बनाए और भारतीय टीम को मुश्किल से उबारा.
‘मुझे चार नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद’
मैच के बाद 36 गेंद में 69 रन की तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘उस स्थिति में (आउट होने पर) लंबे शॉट लगाना जरूरी था. मैंने सोचा था कि मुझे एक चांस लेना चाहिए. मेरे मन में पहले से दो-तीन शॉट थे लेकिन मैंने केवल मिड-ओवर पर ही शॉट लगाने की कोशिश ज्यादा की. मेरा लक्ष्य स्पष्ट था.’ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सूर्यकुमार ने आगे कहा, ‘मुझे चार नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है. मुझे इस नंबर पर की चुनौतियां से जूझने और जिम्मेदारियों को निभाना अच्छा लग रहा है.’
हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे, और हमने कर दिखाया: रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे और अंतिम मैच में छह विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘यह शानदार लम्हा था. हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और हमने ऐसा किया. सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह थी कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने योगदान दिया.’ रोहित ने आगे कहा, ‘कभी-कभी आप गलती भी करते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में गलती की गुंजाइश काफी कम होती है. हमने मौके का फायदा उठाया. कभी-कभी ऐसा नहीं होता लेकिन यह एक सीख है जिसे हम अपनाएंगे.’
टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने की कोशिश: कोहली
इस मौके पर विराट कोहली ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करता हूं. यही वजह है कि मैं नंबर तीन पर खेल रहा हूं. टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं. केएल राहुल और रोहित ने मुझसे कहा था कि सूर्यकुमार आक्रामक ढंग से खेल रहे हैं, ऐसे में मुझे विकेट पर टिकना चाहिए. हमें लंबी साझेदारी करनी थी.’
सूर्यकुमार की तारीफ करते विराट ने कहा, ‘वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. उन्होंने इंग्लैंड में शतक जमाया था. एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया. वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. पिछले 6 महीने में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |