Home धर्म - ज्योतिष पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ का किया उद्घाटन, कहा-...

पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ का किया उद्घाटन, कहा- शिव ही ज्ञान हैं




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Mahakal Lok Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उज्जैन के ऐतिहासिक पलों को याद किया. पीएम मोदी पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से हैलिकॉप्टर के जरिये उज्जैन पहुंचे, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी उज्जैन हैलिपेड से महाकाल मंदिर पहुंचे. महाकाल मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की.

एक अधिकारी ने कहा कि 900 मीटर से अधिक लंबा ‘महाकाल लोक’ गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है. उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है. उन्होंने बताया कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन में मंगलवार शाम को श्री महाकाल लोक गलियारे के पहले चरण का उद्घाटन करने के कार्यक्रम के साथ-साथ मध्य प्रदेश के हर गांव और शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि स्थानीय लोग प्रत्येक गांव के एक मंदिर में जमा होंगे और पूजा अर्चना करेंगे. उज्जैन में भव्य आयोजन के साथ शहरी क्षेत्र के हर वार्ड के बड़े मंदिरों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

महाकाल लोक देखने के लिए सीएम के साथ गाड़ी में बैठें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंदी द्वार पर पहुंचकर महाकाल लोक का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने रिमोट से रक्षासूत्र से बनाए गए शिवलिंग का पर्दा हटाया. इसके बीद पीएम मोदी, राज्यपाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ वाहन में बैठे और महाकाल लोक को देखने के लिए पहुंचे.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो चुका है. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बाबा महाकाल को नमन करने के बाद की. साथ ही पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार, मंदिर ट्र्स्ट और संतों के प्रति पीएम मोदी ने आभार जताया है.

उज्जैन की यह ऊर्जा असाधारण हैः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि उज्जैन की यह ऊर्जा, यह उत्साह, अवंतिका की यह आभा, यह अद्भूत यह आनंद, महाकाल की महिला, यह महात्म्य… शंकर के सानिध्य में कुछ भी साधारण नहीं है, असाधारण है.

जब महाकाल प्रसन्न होते हैं तो ऐसे ही भव्य स्वरूपों का निर्माण होता हैः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यह महसूस कर रहा हूं कि हमारी तपस्या से महाकाल प्रसन्न होते हैं तो ऐसे ही भव्य स्वरूपों का निर्माण होता है. जब महाकाल का आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं. समय की सीमाएं मिट जाती हैं. अंत से अनंत की यात्रा आरंभ हो जाती है.