T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. बाबर आजम (Babar Azam) और जाेस बटलर (Jos Buttler) की नजर दूसरे खिताब पर होगी. बटलर बल्ले से भी बेहतरीन फॉर्म में हैं.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंका को हराकर जीता खिताब
इंग्लैंड 2010 में बन चुका है टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन (T20 World Cup 2022) खत्म होने की ओर है. आज फाइनल मुकाबला (Pakistan vs England) पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जाना है. बाबर आजम (Babar Azam) और जाेस बटलर (Jos Buttler) की नजर दूसरे टी20 खिताब पर होगी. पाकिस्तान ने 2009 में जबकि इंग्लैंड ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई. टूर्नामेंट की बात करें, तो बाबर अब तक एक ही अर्धशतक लगा सके हैं. वहीं रोहित सिर्फ 19 की औसत से ही रन बना सके.
बाबर आजम के प्रदर्शन को देखें, तो उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. वे कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन वे मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने अब तक 6 मैच की 6 पारियों में 15 की औसत से सिर्फ 92 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88 रहा है. इस रिकॉर्ड से साफ है कि वे उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा सके हैं. वहीं पाकिस्तान के 3 बल्लेबाज 100 से अधिक रन बना चुके हैं. मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 160 रन बनाए हैं.
बड़े-बड़े कप्तान फेल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 6 पारियों में 19 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना सके. स्ट्राइक रेट 106 का रहा. वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन बतौर कप्तान पहला वर्ल्ड कप खेल रहे 35 साल के रोहित बल्ले से बुरी तरह फ्लाॅप रहे. केन विलियम्सन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी. विलियम्सन 5 पारियों में 36 की औसत से 178 रन ही बना सके. एक अर्धशतक जड़ा. स्ट्राइक रेट 116 का रहा.
बटलर का कमाल तो बावुमा फ्लॉप
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सेमीफाइनल में नाबाद 80 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी. वे अब तक 5 पारियों में 50 की औसत से 199 रन बना चुके हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 143 का है. अब बात साउथ अफ्रीका की करें, तो टीम सुपर-12 में नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम से बाहर हो गई. कप्तान टेंबा बावुमा 5 पारियों में 18 की औसत से 70 रन ही बना सके. स्ट्राइक रेट 113 का रहा. वहीं उनके स्ट्राइक रेट की बात करें, तो यह 113 का रहा.
पूरन का औसत सिर्फ 8 का
वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 8वें सीजन की बात करें, टीम बुरी तरह फ्लाॅप रही. इस कारण टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई. पूरन 3 पारियों में 8 की औसत से 25 रन ही बना सके थे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच की बात करें तो उन्होंने 3 पारियों में 54 की औसत से 107 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 110 का रहा.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 5 पारियों में 44 रन बनाए. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 6 विकेट भी झटके. वहीं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 7 पारियों में 13 की औसत से 78 रन बनाए. इस तेज गेंदबाज ने एक भी लिए. इस आंकड़ों से साफ है कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप अधिकतर कप्तान के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है.