Career Tips, Polytechnic College: भारत में हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कोर्स करते हैं. बीटेक, बीई जैसे कोर्स करके एमएनसी में नौकरी की राह आसान हो जाती है. इसके लिए आमतौर पर 12वीं पास होना जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 10वीं पास करके भी इंजीनियर बन सकते हैं (Engineering After 10th)?
नई दिल्ली (Career Tips, Polytechnic College). ज्यादातर स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही अपने करियर को लेकर भी सीरियस हो जाते हैं. 11वीं में स्ट्रीम चुनने से पहले उन्हें पता होता है कि वे आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहते हैं, इंजीनियर या अकाउंटेंट. अगर आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद भी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं (Engineering After 10th).
आप सभी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के बारे में जरूर सुना होगा. यह सरकारी कॉलेज होता है, जहां कम फीस और कम समय में अपनी पसंद का कोर्स किया जा सकता है (Government College of Engineering). पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए हर राज्य में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज से 10वीं के बाद इंजीनियरिंग से जुड़ा कोर्स भी कर सकते हैं.
यहां से पढ़ाई करके बनें जूनियर इंजीनियर
युवाओं में सरकारी नौकरी का काफी क्रेज होता है. देश के हर राज्य में कई सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट हैं. 3 साल का पॉलिटेक्निक कोर्स सरकारी दफ्तर में सीधे Junior Engineer की नौकरी दे सकता है (Junior Engineer Recruitment). देश की नामी कंपनियां भी पॉलिटेक्निक पास युवाओं को हायर करती हैं. कई बार BTech और पॉलिटेक्निक वालों को समान वेतन पर नौकरी करते हुए भी देखा गया है.
पॉलिटेक्निक में होती है स्किल बेस्ड एजुकेशन
पॉलिटेक्निक का कोर्स व्यावसायिक होता है. पॉलिटेक्निक में लगभग वे सभी कोर्स उपलब्ध हैं, जो बीटेक में हैं बल्कि कुछ राज्यों में पॉलिटेक्निक कोर्स की संख्या ज्यादा भी हो सकती है (Polytechnic Course). सरकारी नौकरियों में सीधे जूनियर इंजीनियर बनने के अवसर की वजह से सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि ट्रेड में युवा ज्यादा एडमिशन लेते हैं. कई राज्यों में जूनियर इंजीनियर बनने की योग्यता पॉलिटेक्निक ही है (Junior Engineer Recruitment).
पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे लें?
पॉलिटेक्निक के किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए राज्य प्रवेश परीक्षाएं कराते हैं (Polytechnic Entrance Exams). आमतौर पर जनवरी-फरवरी में फॉर्म भरे जाते हैं और अप्रैल-मई में एग्जाम होते हैं. जो स्टूडेंट 10वीं का एग्जाम देने जा रहे हैं या 10वीं पास हैं, वे प्रवेश के लिए फॉर्म भर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (Polytechnic Result) आने के बाद मेरिट के आधार पर कोर्स और संस्थान तय किया जाता है.