Home मुंगेली फास्टरपुर पुलिस ने तीन मवेशी तस्कर को किया गिरफ्तार

फास्टरपुर पुलिस ने तीन मवेशी तस्कर को किया गिरफ्तार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली थाना फास्टरपुर क्षेत्र के ग्राम लगरा में बजरंग दल सेतगंगा के सक्रिय कार्यकर्ताओं और मुखबिर की सूचना पर 53 नग मवेशियों को जप्त कर तीन आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 79/2024 धारा 2024, धारा 11 पशु क्रु्रता निवारण अधि.1960, एवं 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परि. अधि.2004 के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, मवेशी तस्करों एवं अन्य अवैध कार्य में संलिप्त लोगो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैै। ःः जिसके परिपालन में थाना फास्टरपुर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग, ग्राम भम्रण किया जा रहा था दिनांक 03.10.2024 को ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबिर से सुचना मिला कि ग्राम लगरा, खपरी रोड में कुछ मवेशी तस्करी मवेशियों को कु्रता पूर्वक पैदल मारते पीटते खत्लखाना ले जा रहे कि मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी फास्टरपुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर की सूचना की जानकारी दिये एवं पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली एस.आर. घृतलहरे से मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुुखबिर के बताये हुये स्थान पर हमराह स्टाफ व गवाहों के घटना स्थल ग्राम लगरा, खपरी मार्ग के पास पहुंचे जहां तीन व्यक्ति मवेशियों को मारते पीड़ते कु्रता पूर्वक पैदल हांकते हुये ले जा रहे थे जिनसे पूछताछ करने अपना अपना नाम 1. शिवकुमार जांगड़े पिता स्व. मुकुत जांगड़े उम्र 50 वर्ष 2. धरमराज जांगड़े पिता शिव जांगड़े उम्र 28 वर्ष दोनो सा. डोमनपुर, थाना पंडरिया, जिला कबीरधाम (छ0ग0) 3. अंजोर घृतलहरे पिता पिता दुकाल उम्र 30 वर्ष सा. गुहिराकापा (ठेलका नवागांव),थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली (छ0ग0) का रहने वाला बताया जिनसे मवेशी ले जाने के संबंध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताने पर उक्त तीनों आरोपियों से कुल 53 नग मवेशी (35 नग गाय एवं 18 नग बछड़ा छोटे बड़े) को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, जप्तशुदा मवेशियों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने पश्चात मवेशियों को सुरक्षार्थ गौ शाला में रखवाया गया। आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से समक्ष गवाहान दिनांक 03.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 04.10.2024 को माननीय न्यायालय मुंगेली में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे़, सउनि विजय बंजारा, प्र.आर. श्याम डहरिया, आर. प्रकाश चन्द्रवंशी का सराहनी भूमिका रहा।