Home खेल कोहली को वर्ल्ड कप से पहले आराम, तीसरे टी20 के लिए टीम...

कोहली को वर्ल्ड कप से पहले आराम, तीसरे टी20 के लिए टीम में हो सकते हैं 3 बदलाव




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

India vs South Africa 3rd T20i: टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा मैच कल इंदौर में होना है. ऐसे में प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

हाइलाइट्स

विराट कोहली एशिया कप से बेहतरीन फॉर्म में
दूसरे टी20 मैच में बनाए थे नाबाद 49 रन

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम ने साउथ अफ्रीका पर भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा और अंतिम मैच कल इंदौर में होना है. इसके बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए (T20 World Cup 2022) ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अंतिम मैच के लिए प्लेइंग-11 में 2 से 3 बदलाव कर सकती है. विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी उतर सकते हैं.

विराट कोहली ने एशिया कप से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले तरोताजा रखने के लिए उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है. दूसरे टी20 में उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए थे. वे कई बार वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बात कह चुके हैं. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह सिराज खेलते हुए दिख सकते हैं. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल इस मैच में उतर सकते हैं. सीरीज के पहले दोनों मैच में अश्विन को मौका मिला है. बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर संशय है. इससे पहले सिराज को मौका देकर टीम उन्हें परखना भी चाहेगी.

दीपक चाहर का प्रदर्शन अच्छा
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सीरीज के पहले 2 मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है. पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं दूसरे मैच में जब दोनों ही टीमों ने 220 से अधिक रन बनाए थे. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन ही दिए. हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला. टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें बतौर स्टैंडबाय रखा गया है. पहले मैच में 32 रन देकर 3 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे मैच में महंगे साबित हुए. उन्होंने 62 रन देकर 2 विकेट लिए.

आर अश्विन दोनों ही मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके. पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए थे. वहीं दूसरे मैच में 4 ओवर में 37 रन दिए. रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर बतौर ओपनर खेलते हुए दिख सकते हैं. राहुल ने दूसरे टी20 में आक्रामक अर्धशतक लगाया था. वे पहले दोनों मैच में अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |