


मुंगेली – जीत के मायने तब बदल जाते हैं जब मतदाता गांव के विकास के लिए मन से वोट करते हैं हाल के दिनों में ही पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं लेकिन मुंगेली जिले से लगे चारभाठा गांव में संजय राजपूत ने नया इतिहास रचा है दरअसल चारभाठा गांव में 1475 वोट में 1200 वोट प्राप्त कर 1004 वोट से जीत दर्ज करके अपने ग्राम पंचायत और पूरे मुंगेली जिले में रिकॉर्ड बनाया है संजय राजपूत का कहना है कि गांव के लोगों ने जो भरोसा उन पर जताया है उस पर खरा उतरेंगे गांव के विकास उनकी पहली प्राथमिकता है..इस ऐतिहासिक जीत पर ग्रामीणों का कहना है कि संजय राजपूत वास्तव में ईमानदार और मेहनतकश व्यक्ति है इसलिये लोगों ने उन पर भरोसा किया है ।